Dunki box office collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर डंकी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

Dunki box office collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर डंकी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्डDunki Box Office Collection

Dunki Box Office Collection: इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताना चाहते हैं. कि शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म Dunki बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. Dunki मूवी शाहरुख खान की इस साल मैं आने वाली तीसरी मूवी है. जो दर्शकों के दिलों में बड़ी जगह बना रही है. शाहरुख खान की इससे पहले इस साल में दो मूवी रिलीज हो चुकी है. जिसमें से Jawan मूवी ने 643.87 cr और Pathaan मूवी ने 543.05 cr बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और उनकी तीसरी मूवी Dunki भी बॉक्स ऑफिस  नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रही है राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित Dunki मूवी का दर्शन काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

Dunki 2023 में रिलीज हुई एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. डोंकी फिल्म में इलीगल इमीग्रेंट की कहानी दिखाई गई है. डोंकी फिल्म में शाहरुख खान और तापसी पन्नू को लीड रोड में दिखाया गया है. और इस फिल्म की स्टार कास्ट में बोमन ईरानी और विकी कौशल भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे. कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर डंकी फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी जैसे फेमस डायरेक्टर ने किया है जिनकी हर फिल्म दिल को छू जाने वाली होती है कुछ ऐसा ही जादू डंकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दिख रही है डोंकी फिल्म का जादू इस हद तक दर्शकों पर हो रहा है कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग तीन-चार दिन पहले सही करनी पड़ती है.

 

DUNKI BOX OFFICE COLLECTION DAY 1 TO 9

DAYINDIA NET COLLECTION (IN CRORES)
DAY 1 (1ST THURSDAY)₹ 29.2 Cr
DAY 2 (1ST FRIDAY)₹ 20.12 Cr
DAY 3 (1ST SATURDAY)₹ 25.61 Cr
DAY 4 (1ST SUNDAY)₹ 30.7 Cr
DAY 5 (1ST MONDAY)₹ 24.32 Cr
DAY 6 (1ST TUESDAY)₹ 11.56 Cr
DAY 7 (1ST WEDNESDAY)₹ 10.5 Cr
Day 8 (2ND THURSDAY)₹ 8.21 Cr
WEEK 1 COLLECTION₹ 160.22 Cr
DAY 9 (2ND FRIDAY)₹ 7.00 Cr
TOTAL COLLECTION₹ 167.22 Cr

 

Rajkumar Hirani DUNKI Director

 

 

 

 

 

 

 

राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के प्रख्यात निर्देशक है उन्होंने कई सफल फिल्में जैसे की 3 ईडियट्स, लगे रहो मुन्ना भाई, मुन्ना भाई एमबीबीएस और पीके निर्देशन किया है इनके बारे में और क्या कहें इनकी हर नई फिल्म बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर होती है राजकुमार हिरानी को कई बार फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है राजकुमार हिरानी हर बार ऑडियंस के दिलों को छूने में हर बार सफल रहते हैं अगर आपने इनकी मूवी देख ली और वह दिल को ना छुपी वैसा हो ही नहीं सकता राजकुमार हिरानी अपनी फिल्में कुछ नया और दिल को छू जाने वाला प्रयोग करते हैं और उसमें सफल भी हर बार रहते हैं उसका परिणाम हमें डंकी फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिजल्ट से पता चलता है अपनी डायरेक्ट की गई हर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर इतना जबरदस्त रिजल्ट दे पाना कोई छोटी-मोटी बात नहीं है

DUNKI CAST

Shah Rukh KhanHardayal "Hardy" Sukhdev Singh Dhillon
Taapsee PannuManu Balwant Randhawa
Vicky KaushalSukhi Mangat
Boman IraniGeetendar "Geetu" Gulati
Vikram KochharBalindar "Buggu" Lakhanpal
Anil GroverBalli Kakkad
Jyoti SubhashBuggu's grandmother
Deven BhojaniPuru Prantikbhai Patel
Manoj KantManu's father
Arun BaliManu's older father
Amardeep JhaManu's mother
Suhail ZargarMahinder Randhawa, Manu's brother

DUNKI TRAILER

 

INSTAGRAM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *